इंदौर! के उद्योग जगत से जुड़ी एक दुःखद खबर आज सुबह-सुबह सामने आई... शहर के देवास नाका क्षेत्र में तड़के सुबह चार बजे महिंद्रा शोरूम के ऊपर बने पेंट हाउस में आग लगने से इंदौर के बड़े उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई... जिस वक्त आग लगी वह अपने परिवार के साथ कमरे में ही सो रहे थे... कमरे में धुआं अधिक भर जाने से वे बाहर नहीं निकल पाए और वे मौके पर ही मौत के मुंह में समा गए... बताया जाता है कि उक्त आग एयर कंडिशनल पटने से लगी और वे कई देर तक परेशान होते रहे... अग्रवाल की दो बेटियां सौम्या और मायरा भी इलाजरत है... अग्रवाल की बड़ी बेटी ज्यादा गंभीर है, जिनका बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है... वहीं उनकी पत्नी भी आईसीयू में बताई जा रही है, तो छोटी बेटी भी उपचाररत है... बता दें कि अग्रवाल राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे और उन्होंने नर्मदा सेना की स्थापना भी की... उनके निधन की खबर से उद्योग सहित राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों सहित पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई..!
काल बनकर आया 'ब्रह्म मुहूर्त्त'... पेंटहाउस में लगी आग... दम घुटने से इंदौर के बड़े उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की मौत... पत्नी-बेटी भी गंभीर
अक्टूबर 23, 2025
0
Tags
