Type Here to Get Search Results !

तीर्थ यात्रा के बाद पेंशन बढ़ाएं

हर माह 275 के बजाय 500 रुपए पेंशन देने की मांग
केंद्र के बराबर राशि नहीं मिलाने पर करेंगे सीएम हाउस का घेराव


भोपाल ।
राज्य सरकार को 75 रुपए महीने के बजाय 500 रुपए मासिक अंशदान मिलाकर सामाजिक सुरक्षा और विधवा विकलांग पेंशन राशि 275 रुपए मासिक से बढ़ाकर 700 रुपए करना चाहिए। पेंशन बढ़ाने की मांग पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
कांग्रेस पार्षद तस्लीम वहीद लश्करी और नाजमा अंसारी ने तीर्थ यात्रा के बाद वृद्धों की पेंशन राशि बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। लश्करी ने कहा है कि तीर्थ यात्रा और अजमेर शरीफ की जियारत करवाने से गरीबी की दलदल में फंसे बूढेÞ लोगों का पेट नहीं भरेगा। राज्य सरकार अपना अंशदान 75 रुपए से बढ़ाकर कम से कम 500 रुपए करे, ताकि केंद्र से मिलने वाले 200 रुपए मासिक को मिलाकर 700 रुपए हर महीने मिल सकें। इससे प्रदेश के 15 लाख गरीब और बूढे लोगों का कम से कम पेट तो भर सके। अभी 275 रुपए हर महीने दिए जाते हैं, जिससे महंगाई के दौर में दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलती। ऐसे में प्रदेश की हिस्सेदारी को बढ़ाकर कम से कम 500 रुपए किया जाए, जिससे गरीबों का पेट भर सके। कांग्रेस पार्षदों ने कहा है कि, अगर सरकार अनसुनी करती है तो फिर सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। 


सीएम को लिखी चिठ्ठी
गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखते हुए पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की है। जब्बार ने इस संबंध में कहा है कि निराश्रितों, विकलांगों, विधवाओं की पेंशन राशि भुगतान की व्यवस्था में सुधार किया जाए। अभी बैंकों के बाहर गरीब बूढे घंटों बैठे रहते हैं और उनको पीने का पानी तक नहीं मिलता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.