Type Here to Get Search Results !

समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं पत्रकार

धार जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ‘शब्द समागम -2012’ में शामिल हुए 600 से ज्यादा नामचीन पत्रकार
महिला बाल विकास मंत्री रंजना बघेल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा ने अधिमान्यता आयु सीमा बढ़ाने पर दिया जोर

 
ब्यूरो, धार.


महिला एवं बाल विकास मंत्री रंजना बघेल ने कहा है कि, जिले और प्रदेश में विकास कार्यों में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वे ही समाज को आईना दिखाते हैं। पत्रकार सच के रास्ते पर चलते हुए लोक कल्याण का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।
धार जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित शब्द समागम 2012 में पत्रकारों को सम्बोधित करते रंजना बघेल ने धार जिला पत्रकार संघ ने शब्द समागम के रूप में एक ऐतिहासिक और पत्रकार बिरादरी को जोडने वाला कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। धार जिले की समृद्ध पत्रकारिता और नामचीन पत्रकारों का स्मरण करते हुए बघेल ने कहा कि धार की पत्रकारिता की धाक देशभर में है। इस मौके पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि श्रद्धानिधि के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अधिमान्य पत्रकार की जो आयु सीमा रखी गई हैं, उसे कम करने के बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगी।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रभात झा ने कहा कि जो सत्य के करीब है, वहीं सच्चा पत्रकार है। सच की कभी मौत नहीं होती, अत: एक पत्रकार को सच और निष्पक्षता के करीब रहना चाहिए। सच को कहने का साहस रखने वाला ही पत्रकार होता है। खबर पालिका के प्रहरी देश, गांव और समाज के भी वास्तविक प्रहरी है। कलम की ताकत हर दौर और हर परिस्थितियों में जीवित है।
इससे पहले शुरूआत में मां सरस्वती देवी, स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. अरविंद काशिव, स्व. कृष्णलाल शर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कुक्षी विधायक मुकामसिंह किराडे, धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री, संरक्षक पुष्पा शर्मा, महासचिव प्रदीप अगाल आदि मौजूद थे।

जिला पत्रकार संघ की बेवसाइट लोकार्पित
इस दौरान करीब 600 पत्रकारों का पंजीयन हुआ। इसके साथ ही 2 लाख की दुर्घटना बीमा पॉलिसी, स्मारिका तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। राष्ट्रीय पत्रकारिता में धार के योगदान पर आधारित धार की धार स्मारिका का विमोचन के साथ ही धार जिला पत्रकार संघ की वेबसाईट >www.dharzillapatrakarsangh.com   का भी लोकार्पण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.