नवागत जिलाधिकारी डा. राजमणि यादव ने कहा कि शासन द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अक्षरश: क्रियान्वयन हो, गरीबों, मजलूमों एवं असहाय लोगों को त्वरित न्याय प्राप्त हो, उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कलेक्ट्रेट प्रांगण में कई दिनों से लड़की बरामद हेतु अनशन पर बैठी महिला व उसके परिवार के संबन्ध में भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली तथा ठोस कार्यवाही के निर्देश दिये।
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से प्रोन्नति पाकर आये जिलाधिकारी यादव ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में पहॅचकर विधिवत कार्यभार हस्तगत कर लिया। इसके बाद उन्होने कलेक्ट्रेट स्थित सभी पटलों पर जाकर निरीक्षण किया तथा कार्य की जानकारी ली।