
आज सुबह हल्की बंदाबांदी के बाद तीन स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली गिरने से दो युवतियों सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये। थाना रौजा के ग्राम सल्लिया निवासी 25 वर्षीय राजेश पुत्र महेन्द्र व उसका छोटा भाई 22 वर्षीय बबलू गांव के बाहर कटे हुए पेड़ की जड़ निकाल रहे थे, तभी गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली इन दोनों के पास गिरी, जिससे दोनो भाई गंभीर रूप से झुलस गये।
उधर थाना निगोही के ग्राम जेवामुकरंदपुर निवासी सुन्दर लाल की पुत्री 16 वर्षीय सविता देवी व इसकी भतीजी 16 वर्षीय पूजा पुत्री प्रेमपाल दोनो बुआ भतीजी होली में पुताई के लिए गांव के बाहर बने तालाब से मिट्टी निकाल रही थीं कि 11 बजे के करीब कड़ाके की आवाज साथ इन पर बिजली गिर पड़ी। इससे दोनों गंभीर रूप से जल गई।वहीं थाना कांट में ब्लाक के पास बीरू ढाबे के पास पेड़ पर बिजली गिरी, जिसमें एक युवक घायल हो गया। पांचो लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।