
रोजा थाना क्षेत्र के गांव अंटा बचान के पास जनपद हरदोई के थाना मंझिला के ग्राम मंगलीपुरवा निवासी आढ़ती 30 वर्षीय शकील ने रोजा मंडी में गेहूं बेचा था। वह अपने साथी पप्पू के साथ रोजा मंडी आया। उसने आढ़ती से एक लाख रुपये लिए और रात साढ़े नौ बजे मण्डी से गांव अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था। सीतापुर हाईवे पर गुर्री तथा जमुका के बीच पीछे से बाइक पर छह बदमाश आए और दोनों लोगों को रोक लिया। बदमाशों ने किसान से रुपये समेत बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने शकील को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश उसकी बाइक तथा एक लाख रुपयों भरा बैग लेकर सीतापुर की तरफ भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घायल शकील को जिला अस्पताल भिजवाया।