
यह कहना है मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष बब्बन अग्रवाल का, जोकि स्थानीय एकलव्य भवन पेंशनर्स कार्यालय में जिले भर से आये पेंशनरों के जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जिला पेंशनर एसोसिएशन के प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी ने बताया की वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बब्बन अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष, एसएस तोमर प्रदेश सचिव,नंदकिशोर शर्मा संभागीय सचिव तथा आलीराजपुर अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रतापसिंह सिसौदिया विशेष रूप से उपस्थित थे।अध्यक्षता भेरूसिंह राठौर ने की। प्रांतीय सचिव तोमर ने कहा कि 32 माह के एरीयर के लिये हमें चुनाव के समय मौके का लाभ उठाना है। तोमर ने 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन की ओर से भेरूसिंह राठौर को निर्विरोध झाबुआ जिले का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्याराम शर्मा, घासीराम नागर, एमसी गुप्ता, नंदलाल बैरागी, विजयसिंह भयजी, एसडी पाठक, बीएल साकी, रतनसिंह राठौर, बालमुकुंद चौहान, पीडी रायपुरिया, मांगीलाल दुर्गेश्वर, सोहनलाल नाहर, एमसी काग, दयाराम पाटीदार, लोकेन्द्र आचार्य, पीएल मोड, बाबुलाल चौहान, उमाशंकर व्यास, रामसिंह चौहान, शंकरलाल श्रीवास्तव, गोविंदलाल वर्मा, मुन्नीदेवी बाजपेयी, श्यामादेवी भट, रमणलाल पांचाल, भूरेलाल शर्मा आदि उपस्थित थे।