
जिले के रामपुर नैकिन थाना के मलदेवा गांव के निवासी उमाशंकर गौतम पिता श्याम सुन्दर गौतम उम्र लगभग 60 वर्ष व मोतीलाल गौतम पिता श्यामसुन्दर गौतम उम्र 55 वर्ष 6 जून को बद्री नारायण, केदारनाथ आदि गये थे। 13 जून को वापस आ जाना था लेकिन मौसम के बिगड़ने से केदारनाथ दर्शन नही कर पाये थे। दर्शन के इंतजार में बैठे तीर्थ यात्रियों के सामने मुसलाधार वर्षा ने मुसीबत खड़ी कर दी। कुछ यात्रियों को राहत व बचाव दल ने बाहर निकाल कर राहत शिविरो में पहुंचा दिया है लेकिन सीधी जिले के मलदेवा गांव से गये उमाशंकर, मोतीलाल, मानवती पति मोतीलाल, रामप्यारी पति उमाशंकर गौतम के अलावा केशव प्रसाद अग्रिहोत्री निवासी बोदावाग रीवा व एक अन्य यात्री मंदिर के पास फंसे हुये है।