
मुहल्ला सदर बाजार में स्थित यूनियन बैंक के द्वितीय तल पर बुधवार को रघुवीर सरन नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक निरंजन देव वर्मा ने फीता काटकर किया।
निदेशक रचित सक्सेना ने उपस्थित छात्र-छात्रओं को संस्थान के बारे में बताया कि एनटीटी कोर्स दो वर्षीय है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए। इसमें हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम से कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। एक ही परिवार के दो बच्चों के प्रवेश लेने पर मासिक फीस में छूट दी जाएगी। शुभकामना देने वालों में शंकर स्वरूप शुक्ल गुरुजी, निदेशक, धर्मेद्र कुमार, नवनीत सक्सेना, संतोष सक्सेना, नरेंद्र, सुचित, ममता, सोनी, सुप्रियंका, महक, अंजलि, उपेंद्र पंडित, शोभा सरन, नीरू गुप्ता, कैलाश गुप्त, कमलेश आदि थे।