Type Here to Get Search Results !

कर्मचारियो की लापरवाही से दुखी सीएमओ ने खड़े होकर कराई सफाई

रामगोपाल साहू, औबेदुल्लागंज, रायसेन

ओबेदुल्लागंज  (सं) नगर परिषद के सीएमओ इन दिनो बड़े दुखी है, दुख का कारण है, उनके अधिनस्थ कर्मियों का लापरवाही पूर्ण रवैया, इन में खास तोर से सफाई कर्मी वद से वदतर लापरवाह है, नगर में गत एक सप्ताह से जारी वारिष के चलते वार्डो व मुख्य वाजार की नालियो के चोख हो जाने पर सीएमओ स्वयं मुख्य वाजार में चोधरी भवन के सामने सुवह 6:30 बजे सफाई कर्मचारियों से नालिया साफ करवाते दिखे.

कर्मचारियो की लापरवाही से दुखी सीएमओ ने खड़े होकर कराई सफाई
ओबेदुल्लागंज सीएमओ ने खड़े होकर कराई सफाई
कई वर्षो के बाद आये कर्मठ सीएमओ सांवरे ने वाजार और वार्डो के रोडो पर पड़ा दल-दल मलवा अपनी देख रेख में साफ करवाया, इसी प्रकार कम्प्यूटर शाखा की व्यवस्था भी उनने चाक चैवंद करवाई है, अव स्कूलो में प्रवेष लेने हेतु आई डी नम्वर प्राप्त करने किसी को कोई परेषानी नही होती है।वही श्री सांवरे द्वारा वृÞद्धा अवस्था पेंषन पाने वालो के दुख को देखते हुये कार्यालय की पेंषन शाखा इंचार्ज को भी टाईट कर दिया है, कर्मचारियो की लापरवाही के कारण गत दिनो तहवजारी वसूली के एक कर्मचारी को उनके द्वारा सस्पेंट भी किया गया था। सांवरे चाहते है,कि परिषद के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, मगर कुछ कर्मचारी जरूरत से ’यादा लापरवाह है, जिसके कारण वे कभी-कभी दुखी भी नजर आते है। 
सूत्रो से ज्ञात समाचार के अनुसार नगर में परिषद द्वारा चल रहे निर्माण कार्यो में भी ठेकेदारो द्वारा की जा रही देरी से निर्माण कार्य प्रवाहित हो रहे है। अव देखना ये है कि परिषद के पुराने ढररे में कितना सुधार आता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.