ओबेदुल्लागंज (सं) नगर परिषद के सीएमओ इन दिनो बड़े दुखी है, दुख का कारण है, उनके अधिनस्थ कर्मियों का लापरवाही पूर्ण रवैया, इन में खास तोर से सफाई कर्मी वद से वदतर लापरवाह है, नगर में गत एक सप्ताह से जारी वारिष के चलते वार्डो व मुख्य वाजार की नालियो के चोख हो जाने पर सीएमओ स्वयं मुख्य वाजार में चोधरी भवन के सामने सुवह 6:30 बजे सफाई कर्मचारियों से नालिया साफ करवाते दिखे.
![]() |
ओबेदुल्लागंज सीएमओ ने खड़े होकर कराई सफाई |
सूत्रो से ज्ञात समाचार के अनुसार नगर में परिषद द्वारा चल रहे निर्माण कार्यो में भी ठेकेदारो द्वारा की जा रही देरी से निर्माण कार्य प्रवाहित हो रहे है। अव देखना ये है कि परिषद के पुराने ढररे में कितना सुधार आता है।