Type Here to Get Search Results !

टीम इवेन्ट में दिल्ली पहले और बिहार दूसरे स्थान पर

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
 
अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत टीम इवेन्ट के अंतिम चक्र के मुकाबले में 9 मैच पाइंट के साथ दिल्ली प्रथम स्थान पर रहा जबकि 8 मैच पाइंट प्राप्त कर बिहार ने दूसरा स्थान हासिल किया। मेजबान मध्यप्रदेश ने पांच मेच पाइंट के साथ दसवां स्थान बनाया। 


टीम इवेन्ट में दिल्ली पहले और बिहार दूसरे स्थान पर
अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता में मेजबान मध्यप्रदेश 
दसवें स्थान पर 

 टीटी नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट हाल में खेली जा रही अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम चक्र के मुकाबलों की अंक तालिका के अनुसार जारी परिणाम के मुताबिक टीम स्पर्धा में दिल्ली की टीम नौ मेच पाइंट के साथ विजेता और बिहार ने आठ मैच पाइंट के साथ उपविजेता का खिताब जीता। विजेता दिल्ली की टीम में बजीह नासिर, अजय कुमार राय, प्रदीप तिवारी और सोनी क्रिशान तथा उप विजेता बिहार टीम में विपुल, रूप सौरव, मेहजुल होड़ा तथा सुमन कुमार सिंह ने शानदार चालें चलीं। मेजबान मध्यप्रदेश की टीम में विनोद जोशी, ओपी तिवारी, आरके त्रिपाठी तथा कपिल सक्सेना, आरएबी इंदौर टीम में विवेक पाठक, एसके राठौर, आरके मिश्रा और एमए कुरैशी शामिल थे। 

टीम इवेन्ट में दिल्ली पहले और बिहार दूसरे स्थान पर
अंतिम चक्र के अन्य मुकाबलों के परिणाम
कानपुर एवं दिल्ली के मध्य खेले गए मुकाबले में 2-2 अंकों के साथ मुकाबला बराबरी पर रहा। बिहार ने मुम्बई को ढाई-डेढ़ अंक से हराया। आरएसबी इंदौर ने केरल को ढ़ाई-डेढ़ से शिकस्त दी। प्रतियोगिता में राजस्थान ने मेजबान मध्यप्रदेश को 3-1 से पराजित किया। आरएसबी कोलकाता ने ओडिसा को 3-1 से, आरएसबी भुवनेश्वर ने पटना को ढाई-डेढ़ से, आरएसबी चेन्नई ने उत्तरप्रदेश को ढ़ाई-डेढ़ से, गुजरात ने तेलंगाना को 3-1 से तथा छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को ढाई-डेढ़ अंक से हराया। पांडिचेरी और दिल्ली के मध्य मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा।


आज से शुरु होंगे व्यक्तिगत मुकाबले
अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता के तहत 14 से 18 नवम्बर 2014 तक व्यक्तिगत मुकाबले खेले जाएंगें। प्रात: 9:30 बजे से आयोजित इन मुकाबलों के अंतर्गत प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो चक्र तथा 18 नवम्बर तक कुल 9 चक्र खेले जाएंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.