Type Here to Get Search Results !

नेशनल वर्मिंग डे पर पिलाई गई 12 हजार बच्चों को दवा

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

नेशनल वर्मिंग डे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों को कृमिनाशक एल्वेंडाजोल सस्पेंशन (गोली) को चबा कर खिलवाया गया। तहसील के करीब 12 हजार बच्चों को मंगलवार के प्रथम दिन डोज दिया गया। 

आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों का हाल चाल पूछते एसडीएम
आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों का हाल चाल पूछते एसडीएम
पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत दिनांक 11,12,13,14 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि आंगनबाड़ी में दर्ज एक साल से पांच साल तक के बच्चों को तथा शालाओं में दर्ज 5 से 19 साल तक के विद्यार्थियों को कृमि नाशक दवा का डोज देना है। शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता को इसके लिए लगाया गया है।
प्रथम दिन एसडीएम डीके सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में कई स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों को दवा का डोज दिया जा रहा है अथवा नहीं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीमों ने भी इसका निरीक्षण कर सुनिश्चित किया कि कोई भी बच्चा छूट न जाए यदि वह आंगनबाड़ी केन्द्र पर नहीं आया है तो उसे घर जाकर दवा का डोज दिया जाए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.