Type Here to Get Search Results !

बीस किलो की लोकी देखने लगी लोगो की भीड़

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

नगर के पीराशाह मोहल्ले में अफसर उल्लाह खां के कछवाड़े में प्रत्येक वर्ष अजब गजब सब्जी पैदा होती है। कभी विभिन्न आकार की मूलियां तो कभी लोकी। 

कंधे पर वजनी लौकी रखे फहद खान
चार से लेकर पांच फीट लम्बी व एक में अनेक जुड़ी मूलियां पैदा हुई थी, वहीं इस पैदा हुई बीस किलो वजनी तीन फीट लम्बी लोकी को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग रही है। उनका बेटा फहद उक्त लोकी को कांधे पर रखकर मार्केट में आया तो लोग कोतूहलवश लोकी की लम्बाई उसकी मोटाई को देखने के लिए एकत्रित हो गए।
अफसर उल्लाह खान से पूछा गया कि इतनी हाईब्रिड पैदावार की वजह क्या है तो बताया कि देशी खाद जो कि बकरियों की मेमनियों से बनती है, उसको डालते है। इसी से बम्पर पैदावार हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.