Type Here to Get Search Results !

वर्मा यूनियन अस्पताल में चार बदमाशों ने महिला डॉक्टर से लूटे लाखों के गहने, फरार

इंदौर
 गणतंत्र दिवस के दिन धार रोड पर स्थित वर्मा यूनियन अस्पताल में लूट की वारदात हो गई। लुटेरों ने घटना को अंजाम देने से पहले एरोड्रम क्षेत्र से एक कार चुराई, फिर एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर महिला डॉक्टर, नर्स और काम करने वाली बाई से सात लाख के गहने के साथ ही 70 हजार रुपए लूट लिए।
आरोपियों की संख्या चार बताई गई है और वे नकाब पहने हुए थे। आरोपी कार चुराते और मोबाइल दुकान में चोरी करते वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। बताते हैं कि पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग भी लग गए हैं।
पुलिस छत्रीपुरा के अनुसार घटना 26 जनवरी को सुबह चार बजे के लगभग धार रोड स्थित वर्मा यूनियन अस्पताल में हुई। यहां चार नकाबपोश बदमाश अस्पताल के अंदर घुसे और फिर यहां बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती महिला डॉक्टर श्यामा वर्मा के कमरे में पहुंचे। 
श्यामा वर्मा ने बताया कि उनको कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। इसके चलते वे अस्पताल में ही थीं। उनके साथ एक नर्स और एक आया भी थी। वे साढ़े तीन बजे बाथरूम के लिए उठी थीं। इसके कुछ देर बाद बदमाश अंदर घुसे। 
वर्मा का कहना है कि बदमाश अंदर तक कैसे पहुंचे उन्हें पता नहीं, लेकिन उनकी संख्या चार थी और वे डंडे और हथियार लिए हुए थे। अंदर घुसते ही उन्होंने पहले नर्स और आया को धमकाया और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उनको बंधक बनाकर कई अलमारियों के ताले तोड़े। इसके बाद वे उनके कमरे में आए और उनके जेवरात उतार लिए।
मैं बीमार हूं, जो चाहिए ले लो, इस पर मुझे नहीं मारा
वर्मा ने बताया कि जब बदमाश उनके कमरे में आए और जेवरात उतारने और चाबियों के लिए उनको डंडे से मारने लगे, तो उन्होंने कहा कि मैं बीमार हूं, तुमको जो चाहिए ले लो। इस पर उन्होंने मारपीट नहीं की। 
बदमाश तीन सोने की अंगूठियां, जिनमें एक डायमंड की थी। दो सोने की चेन, दो चूड़ियां, दो टाप्स और लगभग 70 हजार रुपए नकदी सहित लगभग सात लाख रुपए का माल ले गए। 

सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी की। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस छत्रीपुरा ने उनके बेटे डॉ. अश्विनी वर्मा की रिपोर्ट पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है।

एरोड्रम क्षेत्र से चुराई थी लुटेरों ने कार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने मनुश्री नगर से अंशुल जैन की सेंट्रो कार चुराई और फिर श्रीलक्ष्मीनगर में आकाश चौहान की मोबाइल दुकान पर पहुंचे, जहां शटर तोड़कर अंदर से मोबाइल और नकदी चुरा ली। इसके बाद बदमाश संभवत: इसी कार से वर्मा यूनियन अस्पताल पहुंचे और यहां लूट को अंजाम दिया। पुलिस को इस मामले में अस्पताल से जुड़े किसी व्यक्ति पर भी शक है।वहीं पुलिस ने बताया कि इन दोनों घटनाओं को अंजाम देने के दौरान चारों बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। अब फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। शहर में एक ओर जहां हत्याओं का दौर लगातार जारी है, वहीं अब इस लूट ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.