परदेशीपुरा क्षेत्र की चौकसे धर्मशाला के पीछे रविवार को दो युवकों में विवाद हो गया। यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने जब दोनों को समझने की कोशिश की तो गुस्से में आकर एक युवक ने समझाने वाले पर ही पास की दुकान से उबलते हुए तेल की कढ़ाई उठाकर डाल दी। गर्म तेल की वजह से व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने व्यक्ति की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक दयाराम ने बताया कि रात 10 बजे परदेशीपुरा चौराहे के पास खाना खाने के लिए गया था। यहीं पर शुभम पिता प्रकाश चौकसे आ गया। वह यहां दूसरे खड़े लोगों से विवाद करने लगा। मैंने शुभम को समझाया तो उसने पास स्थित होटल से गर्म तेल की कढ़ाई उठाकर मेरे ऊपर फेंक दिया। गर्म तेल की वजह से दयाराम का चेहरा सहित पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया।
यहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, शनिवार को हालत में सुधार होने के बाद पुलिस ने उनके बयान लिए। बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी शुभम के खिलाफ केस दर्ज किया। घटना के शुभम दयाराम को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया था।