मुंबई। जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल के साथ देश से बाहर जाने की कोशिश में थे। लेकिन, आप्रवासन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया। दोनों को देश छोड़ने से रोक दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नरेश और अनीता गोयल एमिरेट्स फ्लाइट से लंदन जा रहे थे। जिस विमान से दोनों जाने वाले थे, वह उड़ान भरने को तैयार थी, तभी उस फ्लाइट को रोका गया और दोनों को हिरासत में लिया गया।
बता दें कि जेट एयरवेज संकट मामले में नरेश गोयल की भूमिका की जांच चल रही है। सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन आॅफिस (एसएफआईओ) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ये जांच कर रही हैं।
बता दें कि वित्तीय संकट में फंसी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के चेयरमैन और संस्थापक नरेश गोयल ने 25 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
उनकी पत्नी अनीता गोयल ने भी कंपनी के बोर्ड निदेशक का पद छोड़ दिया था। 17 अप्रैल को जेट एयरवेज के विमान ने अपनी आखिरी उड़ान भरी थी।
जानकारी के मुताबिक नरेश और अनीता गोयल एमिरेट्स फ्लाइट से लंदन जा रहे थे। जिस विमान से दोनों जाने वाले थे, वह उड़ान भरने को तैयार थी, तभी उस फ्लाइट को रोका गया और दोनों को हिरासत में लिया गया।
बता दें कि जेट एयरवेज संकट मामले में नरेश गोयल की भूमिका की जांच चल रही है। सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन आॅफिस (एसएफआईओ) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ये जांच कर रही हैं।
बता दें कि वित्तीय संकट में फंसी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के चेयरमैन और संस्थापक नरेश गोयल ने 25 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
उनकी पत्नी अनीता गोयल ने भी कंपनी के बोर्ड निदेशक का पद छोड़ दिया था। 17 अप्रैल को जेट एयरवेज के विमान ने अपनी आखिरी उड़ान भरी थी।

