भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रशासन अकादमी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम 'मैं हूँ गाँधी' का सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में सीधा प्रसारण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
समारोह का सीधा प्रसारण सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक जी-न्यूज, आइबीसी 24, न्यूज 18, बंसल, स्टेट न्यूज, स्वराज चैनल, डीएनएन, न्यूज वर्ल्ड, साधना तथा इंडिया न्यूज चैनल द्वारा किया जायेगा।
