भोपाल। जनसंपर्क एवं होशंगाबाद जिला प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने होशंगाबाद जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अस्पताल के स्टॉफ से कहा कि वे अस्पताल में आने वाले मरीजो को संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएं। उन्होंने संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ चाक-चौबंद रखने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये।
इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से रूबरू होकर उनसे अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और समस्याओं के बारे में पूछा। मंत्री श्री शर्मा ने अस्पताल परिसर में मरीजो की समस्याओं को सुना व उनका तत्काल निराकरण किया।
मंत्री श्री शर्मा ने मरीजों को आश्वस्त किया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने स्टाफ से कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न दें। शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मंत्री श्री शर्मा ने दिव्यांग खुशी बाबरे को दिव्यांग प्रमाण-पत्र देने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने नवीनीकृत नेत्र वार्ड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।