भोपाल। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'महा' से आ रही नमी की वजह से गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत राज्य में कई स्थानों पर बारिश हो रही है। भोपाल में शाम चार बजे तक धूप खिली हुई थी लेकिन इसके कुछ ही देर बाद आसमान में बादल छा गए और शाम 5 बजे से बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की तेज बौछारें शुरु हो गई।
प्रदेश में गुरुवार को शाजापुर में 14 मिमी, सागर 10, ग्वालियर 0.2, उज्जैन 0.4, गुना 0.7 मिमी तथा झाबुआ, अलिराजपुर, श्योपुर, एवं शिवपुरी में भी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि तूफान 'महा' अभी गुजरात के तट वेरावल से करीब 80 किमी तथा दीव से 70 किमी दूर है।
तूफान रात में इन तटवर्ती स्थानों से टकराएगा। इसके असर से पश्चिम मध्यप्रदेश के इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है। भोपाल एवं होशंगाबाद संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक ए के शुक्ला ने बताया कि चक्रवाती तूफान “महा” अब कमजोर पड़ कर कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। हालांकि इसके कारण मध्यप्रदेश में कल तक वर्षा हो सकती है। शुक्ला के अनुसार इसके अलावा उत्तर पश्चिम राजस्थान में वायुमंडल में 2.1 किमी ऊपर हवाओं का चक्रवाती घेरा बन गया है, जिससे ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कहीं कही वर्षा होने की संभावना है।
दोनों वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी की तरफ भी एक और चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' बन रहा है, जो अभी ओडिशा से 780 किमी दूर है। अगले 24 घंटों में यह शक्तिशाली तूफान में बदल सकता है लेकिन यह पश्चिम बंगाल और बंगलादेश की तरफ उन्नमुख है। बुलबुल का असर मध्यप्रदेश में नहीं पड़ेगा।
