Type Here to Get Search Results !

सेना में भर्ती होने वालीं बेटियों के माता-पिता को मिलेगी सम्मान राशि


भाेपाल।
सेना में भर्ती हाेने वाली हर एक लड़की के माता-पिता काे सम्मान राशि मिलेगी। याेजना का उद्देश्य अधिक से अधिक लड़कियाें काे सेना में भर्ती हाेने के लिए प्रेरित करना है। दरअसल, देश की सेवा के लिए माता-पिता अभी तक घर के बेटाें काे ही भेजते रहे हैं। सेना में लड़कियाें की संख्या बहुत कम है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन साल में भाेपाल से सिर्फ 32 लड़कियां ही सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इन बेटियाें ने न केवल परिवार का नाम राेशन किया, बल्कि इनकी वजह से  माता-पिता काे भी सम्मान राशि मिल रही है, जिससे  वे गौरवान्वित महसूस करते हैं। अभी यह सम्मान सैनिक परिवार से जुड़ी बेटियाें के माता-पिता काे मिलता था। अब यह अवसर सेना में भर्ती हाेने वाली हर बेटी के माता-पिता काे मिलेगा।

सैनिक कल्याण बाेर्ड के अधिकारी ज्ञानचंद ने बताया कि सेना में कम लड़कियां करियर बनाने के बारे में साेचती है। वायु सेना, जल सेना अाैर थल सेना में लड़कियों के भर्ती हाेने के कई अवसर निकलते हैं। यदि शहर की लड़की सेना में भर्ती हाेगी ताे उसके माता-पिता काे 10 हजार रुपए हर साल सम्मान राशि दी जाएगी।
 2018 में भर्ती इन लड़कियों के माता-पिता काे मिली राशि
भक्ति गाेखले- एमपी नेवल एनसीसी, स्क्वाड्रन लीडर निशा सांगा एयरफाेर्स, मेजर शैफाली गैराेला 35 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, लेफ्टीनेट कर्नल मेघा दवे 4 एमपी बटालियन एनसीसी, विंग कमांडर नीता ठाकुर एयर फाेर्स ग्वालियर, स्क्वाड्रन लीडर सुरभी दत्ता 7 टेट्रा स्कूल एयरफाेर्स बड़ाेदरा, कैप्टन दिव्या शुक्ला 7वीं लाइट कैवेलरी रेजिमेंट, कर्नल रिजवाना रिट्ज इंडियन अार्मी 324 फील्ड हास्पिटल 56 एपीअाे, लेफ्टिनेंट अाकृति सिरूर 610 ईएमई बटालियन, फ्लाइट लेफ्टिनेंट रूनीत काैर रैना, इंडियन एयरफाेर्स अाैर स्क्वाड्रन लीडर दिव्या पंडित 48 विंग एयर फाेर्स फलाैदी आदि शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.