मंडला। कान्हा नेशनल पार्क के सरही परिक्षेत्र में बाघ ने एक साल के नर शावक का शिकार कर लिया। शावक अपनी मां के साथ था। बाघ शावक के शरीर का पिछला हिस्सा खा गया। 3 नवंबर की यह घटना 4 नवंबर को उजागर हुई, जब रात में गश्ती दल को शावक का शव दिखा। सूचना मिलने पर उपसंचालक कान्हा अंजना सुचिता तिर्की और दल मौके पर पहुंचा। शावक के शव से थोड़ी-थोड़ी दूर बाघ और मां बाघिन अलग-अलग बैठे हैं।
कान्हा नेशनल पार्क के सरही परिक्षेत्र की रोंदा बीट में शावक की मौत के बाद शावक के शव के पास बाघ और बाघिन डेरा डाले हुए हैं, जिस कारण वन विभाग का अमला शावक का शव वहां से नहीं उठा सका, इससे पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ।
