Type Here to Get Search Results !

चोरी की कार लेकर भाग रहे चोरों ने फरार होने के लिए सिपाही को मारी टक्कर, हवाई फायर की बात को पुलिस ने नकारा


इंदौर। बुधवार रात गश्त के दौरान पुलिस ने अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा। गश्त के दौरान एक सिपाही को कार सवार ने टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की अन्य टीमों ने घेराबंदी कर एक चोर को कार सहित पकड़ लिया, जबकि दो अन्य कार चालक मौके से भागने में सफल रहे। सूत्रों के अनुसार चोरों ने भागने के दौरान हवाई फायर भी किया। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

एसपी महेश चंद जैन ने बताया कि जिले में चार पहिया वाहनाें की चाेरियाें काे देखते हुए जूनी इंदौर थाना प्रभारी के नेतृत्व में चार चेकिंग दल गठित किया गया था। बुधवार रात अलसुबह 5 बजे किशनगंज क्षेत्र में चेकिंग के दाैरान एक साथ तीन वाहन आते हुए दिखे। यहां माैजूद प्रधान आरक्षक महेंद्र चाैहान ने कार सवार काे राेका ताे उनसे पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और भागने की कोशिश की। अन्य पुलिसकर्मी जब जख्मी सिपाही को उठाने में जुट गए तो तीनों कार सवार वहां से भागने लगे। इस पर दूसरी टीम ने अपनी गाड़ी कार के सामने लगा दी। इस पर उसने वाहन को टक्कर मारते हुए फरार होने की कोशिश की। बैक कर भागने की कोशिश कर रहे वाहन चोर के पीछे से एक और दल ने अपनी कार अड़ा दी। इस पर बार-बार चालक द्वारा पुलिस वाहन में टक्कर मारने से कार क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर को सिर में चोट आई।

पकड़ने जाने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से वोटर आईडी कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान आर्यन खान निवासी जोनपुर उप्र के रूप में हुई। घायल ड्राइवर को पुलिस ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसके भीतर से दो अन्य नंबर प्लेट मिलीं। कार के भीतर से मिली एक नंबर प्लेट दो दिन पहले भंवरकुआं क्षेत्र से चोरी गई कार की थी। इसके अलावा कार में दो हथौड़ी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.