Type Here to Get Search Results !

10वीं छात्रों के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट शुरू होगा, बोर्ड परीक्षा के बाद टेस्ट देकर पता कर सकते हैं विषय की रुचि


भोपाल। आप इस बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब कक्षा 11वीं में विषय चयन के लिए भी छात्र-छात्राओं को टेस्ट देना होगा। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से नए प्रयास किए गए हैं। जिससे विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के बाद कक्षा 11वीं में विषय चयन को लेकर परेशानी न हो। इसके लिए बोर्ड ने नो योर एप्टीट्यूड (केवाईए) टेस्ट की शुरूआत की है। इस टेस्ट के जरिए 10वीं में प्रवेश के साथ ही स्टूडेंट्स की क्षमताओं का आंकलन भी किया जाएगा।
सीबीएसई के निर्देश- नियमित छात्र परीक्षा केंद्र पर स्कूल ड्रेस में पहुंचे

सीबीएसई ने स्कूलों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया कि कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए छात्रों के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट स्कूल लेवल पर ऑनलाइन होगा। यह परीक्षा ऐच्छिक होगी, यानि यह स्टूडेंट्स के लिए कंपल्सरी नहीं हैं। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा विषय के संबंध में रुचि का पता कर सकते हैं। साथ ही खुद की क्षमता का आकलन कर सकते हैं।
फिल्टर की तरह काम करेगा यह टेस्ट
एक्सपर्ट के मुताबिक कक्षा 10वीं तक की शिक्षा में सभी विषय कॉमन पढ़ाए जाते हैं। बच्चों की यहीं से नींव बनती है। प्रदर्शन से तय होता है कि वह किस विषय में बेहतर है। यानी गणित, फिजिक्स या केमेस्ट्री समेत हिंदी, अंग्रेजी आदि में पता चलेगा। यह टेस्ट एक तरह का फिल्टर जैसा है। जो विद्यार्थी की रुचि का पता लगाने का माध्यम है। रुचि के आधार पर अभिभावक 11वीं में उनका प्रवेश कराने में मदद ले सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को विषय चयन में मदद मिलेगी। इसे इस सत्र से लागू किया जाएगा।
यह रहेगी पंजीकरण प्रक्रिया
सीबीएसई के सर्कुलर के अनुसार इस परीक्षा के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर पंजीकरण कराना होगा। छात्र स्कूल की लॉग इन आईडी का उपयोग करके किसी भी कार्यकारी दिवस (वर्किंग डे) पर इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.