Type Here to Get Search Results !

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा- मैं रामबाई पर मानहानि का केस करूंगा, बसपा विधायक बोलीं- मैं तो सही बोलती हूं, जाओ दादा कर दो


भोपाल। बसपा विधायक रामबाई द्वारा सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह पर लगाए आरोपों से मंत्री गोविंद सिंह खुद को आहत महसूस कर रहे हैं। नाराज मंत्री ने रामबाई के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की चेतावनी दी है। इसके जवाब में बसपा विधायक रामबाई का कहना है, "मैं हमेशा सही बोलती हूं, और दादा (गोविंद सिंह) जाएं और केस दर्ज करा दें। मैं खुद उन्हें फोन करके केस दर्ज कराने के लिए कहूंगी।" 

रामबाई के बयान से नाराज सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बसपा विधायक रामबाई आरोपों का खंडन करें, वर्ना मानहानि का दावा करूंगा। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है, ''पथरिया की बसपा विधायक रामबाई ने मेरे विरूद्ध जो बयान दिया है वह पूर्ण रूप से असत्य, तथ्यहीन एवं अमर्यादित है। या तो वे अपने इस बयान का खंडन करें अन्यथा मैं उनके विरूद्ध भोपाल न्यायालय में मानहानि का प्रकरण दर्ज कराऊंगा।''
रामबाई के इस बयान पर हुआ विवाद 
पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने सहकारिता विभाग के संविदा पर रखे गए कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निकाले जाने पर बुधवार को सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने ऑपरेटरों को बाहर करने पर कहा कि लहार के विधायक और सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को ईश्वर ने बच्चे दिए हैं.. उन्हें समझना चाहिए...समझ नहीं आ रहा...यह मंत्री कर क्या रहा है...भोपाल में बैठकर बिजनेस चला रहा है..जो देता है उसे बुला लेते हैं, जो नहीं देता, उसे बाहर कर देते हैं। मैं सीएम के पास जाती हूं, अपनी प्रॉब्लम नहीं बता पाती, आप लोगों की बताती हूं...मुझे खुद समझ में नहीं आता... वचन पत्र में जो है...और हो क्या रहा है।

मुख्यमंत्री को गुमराह करते हैं अधिकारी- रामबाई ने ये भी कहा था कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह करते हैं। उन्हें सारी बातें पता नहीं होती। जैसा वे बता देते हैं वैसा मान लिया जाता है। अधिकारियों का बस चले तो सबको मरवा दें, इन्हें कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.