Type Here to Get Search Results !

मुख्य सड़क मार्गों से जोड़ी जायेंगी ग्रामीण सड़कें : मंत्री श्री राठौर


भोपाल। वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा है कि निवाड़ी जिले की ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क मार्गों से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि पृथ्वीपुर से ग्रामीण सड़क टेहरका, घुघसी,धामना और रामनगर को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायेगा। श्री राठौर निवाड़ी नगर परिषद के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में श्री राठौर
मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ग्राम धामना में आयोजित 'आपकी सरकर-आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण भी करवाया। कार्यक्रम में ग्रामीणों के 160 आवेदन प्राप्त हुए। श्री राठौर ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को हितलाभ भी वितरित किये।

'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत ही स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क उपचार शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाएँ वितरित की गईं।
'नमस्ते ओरछा' महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण
वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर ने ओरछा में 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही, महोत्सव के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। श्री राठौर ने श्रीराम राजा मंदिर के द्वार पर हाथे लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.