Type Here to Get Search Results !

अब तक 129 केस: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- देशभर में 54 हजार लोगों को सर्विलांस में रखा गया


नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि इस समय कोरोनावायरस को कंट्रोल करने के लिए इंटिग्रेडेट डिजिज सर्विस सिस्टम से 54 हजार लोगों पर सर्विलांस रखा जा रहा है। उनसे हर चार-पांच दिन पर फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल और एयर लाइन से जुड़े कर्मचारियों समेत दूसरे स्टाफ कोरोनावायरस के प्रकोप के बावजूद दूसरे देशों से लोगों को ला रहे हैं। डॉक्टर और पैरामेडिकल्स रिस्क लेकर अपना काम कर रहे हैं।

देश में कोरोनावायरस से संक्रमण का अब तक 129 मामला सामने आ चुका है। जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में मंगलवार को 64 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले कलबुर्गी में 63 साल के एक व्यक्ति की और दिल्ली में 69 साल की महिला की जान गई थी। देश में अभी सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक संक्रमण के 36 मामले सामने आ चुके हैं। महामारी के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार मुंबई लोकल के साथ ही मोनोरेल और मैट्रो ट्रेनें बंद करने का फैसला ले सकती है। इन ट्रेनों में हर दिन 85 लाख लोग सफर करते हैं।
31 मार्च तक देश के सभी संरक्षित स्थल बंद रहेंगे
कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए भारतीय पुरातत्व विभाग ने 31 मार्च तक देश के सभी संरक्षित स्थलों को बंद कर दिया है। दिल्ली स्थित कुतुब मीनार भी मंगलवार से बंद कर दिया गया है। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि सभी मंत्रालयों को अपने इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने के लिए कहा गया है। वहीं, लद्दाख में मंगलवार को तीन मामले सामने आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या सात हो गई है।
केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने संक्रमण के शक में खुद को आइसोलेट किया 
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वाले 63 साल के व्यक्ति के इलाज में लगे एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं। डॉक्टर और उनके परिवार के सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। उधर, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कोरोनावायरस संक्रमण के शक में खुद को अलग-थलग कर लिया है। वे अभी केरल के त्रिवेंद्रम में हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.