Type Here to Get Search Results !

लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक और वनपाल को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

मूंगफली और तिली की बर्वाद फसल का मुआवजा का प्रतिवेदन बनाने मांगी थी 5 हजार की रिश्वत

सागर। जंगली सुअर  द्वारा नष्ट हुई मूंगफली और तिली की फसल  मुआवजा  राशि का प्रतिवेदन तैयार करने के एवज में  किसान से  वन रक्षक और वन पाल को 5 हजार  रुपये की घूस लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है।लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  रहली के ग्राम चांदपुर निवासी संजय कुमार केतु ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मूंगफली और तिली की फसल को जंगली सुअरो ने बर्वाद कर दिया है।जिसकी मुआवजा राशि को लेकर  वन रक्षक जसबंत सिंह धुवें और वनपाल शेख हनीफ के द्वारा 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।जिसके बाद मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने वन चौकी सहजपुरी वेदवारा मे पदस्थ वन रक्षक जसबंत पिता हरीश सिंह धुवें  (46) निवासी ग्राम उमरा तह. पथरिया जिला दमोह एवं  चोकी खेराना किशनगढ़ दक्षिण वन मंडल सागर  में पदस्थ वनपाल शेख हनीफ पिता शेख पीर बक्स  ( 61) निवासी धरमपुरा चंदन तलैया के पास दमोह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए  किसान के खेत के सामने बनी रोड से रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्यवाही लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा  और बीएम द्विवेदी व उनकी टीम में शामिल दल द्वारा की गई।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.