सागर। जिले के राहतगढ़ थाना अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।जिसमें नदी में डूबने से तीन नाबालिगों की मौत हो गई ।घटना राहतगढ़ थाना के झिला गांव के नजदीक बीना नदी की है।जहां पर सौरभ, संतोष और राजकुमार मंगलवार सुबह क़रीब 10 बजे नहाने गए थे ।इसी दौरान नदी के तेज बहाव में यह लोग बह गए ।अचानक नाबालिगों को बहता देख नदी के घाटों पर आसपास नहा रहे लोगो ने इसकी सूचना गांव वालों को दी।जिसके बाद फिर सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। जहां स्थनीय तैराकों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया गया।तीनो मृतक कक्षा 9 और 10 के छात्र थे।वही पानी में डूबने से मौत होने के कारण राहतगढ़ तहसीलदर रामनिवास चौधरी ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी। थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि तीनो शवों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।