Type Here to Get Search Results !

बच्चों की संदिग्ध मौत के बाद दूसरे दिन मां का शव कुए में मिला तैरता पुलिस जुटी जांच में

टीकमगढ़।  जिले के थाना कुडीला अंतर्गत ग्राम रमपुरा में सोमवार को दो बच्चों के मृत अवस्था में शव मिलने से गांव में सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया था। बच्चों के तथाकथित पिता हरिराम रजक द्वारा जब पुलिस को बताया गया तो तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कि ग्राम रामपुरा में नाबालिक बच्चों मृत अवस्था में शव मिलने का मामला सामने आया जानकारी लगते ही मौका स्थल पर कुडीला थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ एवं एफ एस एल अधिकारी प्रदीप यादव डीएसपी प्रिया सिंधी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। नाबालिक बच्चों के शवों को पुलिस द्वारा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना के बाद से मृतक बच्चों की मां लापता बताई जा रही थी। पुलिस द्वारा बच्चों की मां की तलाश के दौरान दूसरे दिन बच्चों की मां का शव गांव की कुएं में पाया गया। जहां मौके पर एफएसएल टीम द्वारा पहुंचकर सब को कुएं से बाहर निकलवाया गया पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामला दिन-ब-दिन संदिग्ध बनता जा रहा है। पहले बच्चों का सब मिलना फिर मां का सब मिलना इस मामले से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। अभी पुलिस द्वारा बताया गया है कि मामला संदिग्ध मामले की जांच की जा रही है बताया गया है कि हरिराम रजक कुछ समय पूर्व हरियाणा क्षेत्र में मजदूरी करने गया था। जहां पर उक्त महिला से उसकी पहचान हुई और महिला अपने दो बच्चों के साथ हरिराम के साथ ग्राम रामपुरा में पति-पत्नी के रूप में निवास करने लगे जिसके बाद यह घटना सामने आई है। जिसकी जांच की जा रही है। यह दोनों बच्चे महिला के पहले पति को बताए जा रहे हैं। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है।

इनका कहना है-

बड़ी दुखद घटना है, सोमवार को हरिराम रजक के दो बच्चे घर के अंदर मृत अवस्था मे मिले थे,साथ रह रही महिला की शव आज कुए में मिला है।पोस्टमार्टम कराया दिया गया है,रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या  होना पाया जाता है तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

                            प्रशान्त खरे, एसपी टीकमगढ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.