कोरोना काल में 3 करोड़ का हुआ था नुकसान, इस साल कमाया डेढ़ लाख का मुनाफा
होशंगाबाद/इटारसी। सुखतवा चिकन का नाम जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में एक विशेष पहचान देने वाली आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित केसला पोल्ट्री सहकारी सोसायटी मर्यादित सुखतबा की बीसवीं वार्षिक आम सभा मंगलवार को संपन्न हुई। आम सभा में सोसायटी की अध्यक्ष कुंती धुर्वे ने गत वर्ष और वर्तमान वर्ष के लाभ हानि का ब्यौरा सभी के सामने रखा। अध्यक्ष कुंती धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 महिलाओं को साथ लेकर शुरू की गई समिति में आज लगभग 1250 महिलाएं जुड़ गई हैं जो आर्थिक एवं सामाजिक रूप से लगातार आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण गत वर्ष में सोसाइटी को लगभग तीन करोड़ 40 लाख 58 हजार नौ सौ 72 रुपए का नुकसान भुगतना पड़ा था लेकिन इस बार सोसाइटी की महिला सदस्यों ने विषम परिस्थितियों में काम करके लगभग डेढ़ लाख का मुनाफा अर्जित किया है। सोसाइटी के इस वर्ष के लक्ष्य को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग 25 लाख चूजे डालने की योजना है। आम सभा में सोसाइटी से जुड़े दर्जनों गांव में काम कर रही महिलाओं का समूह उपस्थित था जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही वर्ष भर संस्था के लिए कार्य करने वाले मेडिकल स्टाफ इंजीनियर स्टाफ सहित अन्य का भी विशेष सम्मान किया गया सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी प्रबंधक डॉ हरे कृष्ण डेका ने कुंती धुर्वे एवं समस्त महिला सदस्य को बधाई दी सोसाइटी के स्थापना समय से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि केसला पोल्ट्री सोसाइटी के अंतर्गत कार्य करने वाली महिलाओं ने ना केवल स्वयं को संगठित बनाया बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में भी अहम भूमिका अदा की है पगारे ने कहा कि जिले का सबसे पिछड़ा आदिवासी क्षेत्र कहलाने वाला केसला सुखतवा आज विकसित क्षेत्र की गिनती में आ गया है यहां के बच्चे महिलाएं शिक्षित एवं आत्मनिर्भर हो रहे हैं। उन्होंने कुंती धुर्वे, डॉक्टर डेका एवं समस्त सदस्यों को कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा होशंगाबाद एवं इटारसी के पत्रकार बंधुओ को अतिथि के रूप में आमसभा में आमंत्रित किया गया था। जिनका पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। राजेश पाल प्रबंधक जमानी हेजरी का आमसभा में विशेष सहयोग रहा वहीं डॉक्टर गजेंद्र यादव ने आभार प्रदर्शन किया।