इटारसी। इटारसी से प्रमोद पगारे लिखते है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक विजयपाल सिंह का बड़ा भाई होने का फर्ज निभाया है। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाबई के समीप औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में अरबों रुपए की लागत से जिनिंग इंडस्ट्री लाने का श्रेय मुख्यमंत्री को है ।ठाकुर विजय पाल सिंह के क्षेत्र में बेरोजगारी अधिक है, जो किसान आधारित जीवन है। यहां पर इस फैक्ट्री के प्रारंभ होने पर 9000 कर्मचारी और अधिकारी कार्य करेंगे। ठाकुर विजय पाल सिंह के राजनीतिक जीवन कदम पर यह एक ऐतिहासिक दस्तावेज होगा की उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित मोहास औद्योगिक क्षेत्र में अरबों रुपयों की फैक्ट्री प्रारंभ कराने के लिए निरंतर प्रयास किए। निश्चित ही ठाकुर विजय पाल सिंह युवा है ।युवाओं के दुख दर्द समझते हैं बेरोजगारी को दूर करने में यह फैक्ट्री मील का पत्थर साबित होगी। ठाकुर विजय पाल सिंह को बहुत-बहुत बधाई ।उनका आभार एवं क्षेत्र के बेरोजगारों को बधाई।*
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक विजयपाल सिंह का बड़ा भाई होने का फर्ज निभाया: पगारे
सितंबर 30, 2021
0