शारजाह। IPL 2021 फेज-2 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मुकाबले के लिए फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
फैंटेसी-11 में बतौर विकेटकीपर SRH से ऋद्धिमान साहा और CSK से एमएस धोनी को टीम में शामिल कर सकते हैं। पिछले कुछ मैचों में साहा को अच्छा स्टार्ट मिला है और वह टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। बात अगर धोनी की करें तो भले ही फेज-2 में उन्होंने कुल 15 रन बनाए हों, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के कप्तान ने 18 मैचों में 148.40 के स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए हैं।