कैरारा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन 1 विकेट खोकर 132 रन बनाए। बारिश और बैड लाइट के कारण पहले दिन सिर्फ 44.1 ओवर का खेल ही हो पाया। । ओपनर स्मृति मंधाना 80 और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं पूनम राउत 16 रन बनाकर नाबाद हैं। यह भारतीय महिला टीम का अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 64 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 31 रन बनाए। उन्हें सोफी मोलिनक्स ने ताहिला मैक्ग्रा के हाथों कैच करवाया। शेफाली को इससे पहले जीवनदान भी मिला था। स्मृति मंधाना ने इस पारी में 144 गेंदों का सामना किया है और 15 चौके और 1 छक्का जमाया है। उन्होंने अब तक 55.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। मंधाना और राउत ने दूसरे विकेट की साझेदारी में अब तक 39 रनों की साझेदारी की है।