मुंबई। कृष्णा अभिषेक और गोविंदा का विवाद अब उनके घरों तक पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के बीच जुबानी जंग जारी है। सुनीता ने कुछ दिनों पहले कश्मीरा को इशारों में खराब बहू कह दिया था जिसपर कश्मीरा ने पलटवार किया है। उन्होंने इशारों में सुनीता को क्रूर सास कह दिया है। कश्मीरा ने ट्विटर पर लिखा, वर्क ट्रिप की वजह से बाहर थी, अभी लौटी हूं और देख रही हूं कि कुछ लोग कैसे हमारे फैमिली मैटर में अपना हाथ साफ कर रहे हैं। एक बयान को पढ़ते वक्त मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि ये बुरी बहू क्या होता है? मैंने जवाब दिया- वो जिसे एक क्रूर सास मिली हो।#checkmate
गोविंदा की पत्नी के 'खराब बहू' वाले कमेंट पर अब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने किया पलटवार
सितंबर 30, 2021
0