Type Here to Get Search Results !

जमीन विवाद पर हत्या के मामले में पिता पुत्र को आजीवन कारावास मौका पाकर मुजरिम थाने से भागा मचा हड़कंप


बेगमगंज। थाना दहेगांव अंतर्गत ग्राम सलेहपुर में जमीन विवाद पर नशा करके आए बेटे से हुए विवाद में पिता और उसके दूसरे पुत्र द्वारा लाठियों से पीट-पीटकर पत्नी के सामने ही युवक की हत्या के आरोप में प्रथम अपर सत्र न्यायधीश दिलीप सिंह द्वारा पिता पुत्र को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया आरोपियों को एक पुलिस आरक्षक हथकड़ी पहना कर थाने ले गया जहां पर मेडिकल की कार्रवाई के लिए फार्म भरा जा रहा था इसी बीच हत्या का एक आरोपी हथकड़ी ढीली होने का लाभ उठाकर पुलिस की नजर बचाकर चप्पल छोड़कर भाग खड़ा हुआ जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक वह रास्तों के हेरफेर करता हुआ भाग गया पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है हत्या के आरोपी के भागने से पूरे में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जून 2020 को सलेहपुर गांव निवासी भागमल दरोई देवनगर से नशा करके घर पहुंचा और अपने पिता भाव सिंह एवं भाई राजकुमार से खेत हार बखरने की बात पर गाली देने लगा जिस पर से विवाद इतना बढ़ा कि मृतक के पिता भाव सिंह आदिवासी और उसका भाई राजकुमार आदिवासी ने उसकी पत्नी सीमा बाई के सामने ही डंडों से मारपीट शुरू कर दी सीमा बाई ने बचाने का प्रयास किया तो उसे परे धकेल दिया डंडो से इतना मारा की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जिस पर देहगांव पुलिस ने 18 जून को पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सुनवाई हेतु न्यायालय में चालान पेश किया था बाद में दोनों पिता-पुत्र की जमानत हो गई थी । आज बुधवार को मामले में अपर सत्र न्यायधीश दिलीप सिंह मीणा द्वारा परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर 79 वर्षीय पिता भाव सिंह और 23 वर्षीय राजकुमार को आजीवन कारावास की सजा एवं दो ₹2000 के अर्थदंड से दंडित किया। थाने से आरक्षक नीरज कटियार दोनों मुजरिमों को हथकड़ी डाल कर जेल ले जाने से पहले थाने लेकर पहुंचा और उनका मेडिकल कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू की इसी बीच राजकुमार 23 वर्ष की हथकड़ी कुछ ढीली होने से उसने आसानी से उसे अपने हाथ से निकाल  ली और पुलिस की नजर बचाते ही चप्पल छोड़कर भाग खड़ा हुआ जो नीली पेंट और नीली शर्ट पहने हुए हैं पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले वह काफी दूर निकल गया बाद में पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश की  लेकिन वह नहीं मिल पाया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुजरिम अपने हाथ में मोबाइल भी रखे हुए था। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और भागे हुए मुजरिम राजकुमार की तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्राज सिंह का कहना है कि मैं ग्रामीण क्षेत्र में आया हुआ था अभी जानकारी मिली है मुख्यालय पर पहुंचते ही मामले की तहकीकात करते हैं पुलिस टीम भागे हुए मुजरिम की तलाश में गई हुई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.