Type Here to Get Search Results !

पृथ्वीपुर उपचुनाव:- चुनाव रैली को सम्बोधित करने पहुचे सीएम शिवराज ने विपक्ष पर कसा तंज

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा अच्छी चलती सरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे, पता नही राहुल भैया को क्या सूझा, उनको हटा कर चन्नी जी को भेज दिया सिद्धू जी के चक्कर में, अब सिद्धू जी भी छोड़कर भाग गये, न खुदा ही मिला न विशाले सनम, अच्छी चलती चलती सरकार टरका दी और देश को खतरे में डाल दिया, पंजाब को अस्थिरता की आग में झोंक दिया, ऐ कांग्रेस कन्हैया कुमार जैसे लोगों की भर्ती कर रही है जो कहते थे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह, जिन पर देशद्रोह के मामले चले, शर्म आना चाहिये राहुल गांधी और कांग्रेस को, कहा ये देश को ले जायेंगे, ये कांग्रेस तो अपने डूबने के रस्ते खुद तय कर रही है। हम क्या कर सकते है, ये देश को बर्बाद करने वाली पार्टी अब इसको जनता भी नही छोडेंगी। यह बात आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक दिवसीय भ्रमण दौरान टीकमगढ़ जिले के गोर गांव में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कही। गौरतलब है कि पृथ्वीपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा मोहनगढ़   क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत गोर मे सभा एवं जनदर्शन यात्रा की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाला आवास का फिर से सर्वे कराया जाएगा जिनके पास कच्चा घर है उनको हम पक्का घर बना कर देंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा का राशन हर वर्ग को मिलेगा, जल योजना का सीधा लाभ मिलेगा मोहनगढ़ क्षेत्र की बहने व बेटी पीने के पानी के लिए हेड पंप नहीं जाना पड़ेगा घर-घर टोटी बाला नल लगा कर दिया जाएगा। आचार संहिता लग जाने के कारण नई घोषणा नही कर सकता साथ आचार संहिता का पालन करना है, गोशाला का निर्माण, गोर और दरगाँय के दोनों तालाब भरना, मोहंगढ़ को नगर पंचयात गोर को नायाब तहसील, लोकसेवा केंद्र गोर, सहित अन्य योजनाएं हैं जो अभी आचार संहिता लगने के कारण अभी घोषणा नही कर सकता चुनाव बाद 2 नंम्बर के बाद देख लेगे। मंच पर उपस्थित प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, राकेश गिरी, राहुल लोधी, हरिशंकर खटीक, अमित नुना, अखिलेश आयाची सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्कूली बच्चों से मिलकर बोले शिवराज – मैं तुम्हारी राह में बाधाओं को आने नहीं दूंगा-

जनदर्शन यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवराजपुर में स्कूली बच्चों को देख कर रुक गए। उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और बच्चों के पास पहुंचकर उनसे बात की। सीएम ने बच्चों से उनकी पढ़ाई के विषय में चर्चा की और बच्चों की पढ़ाई में रुचि देखकर उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों मैं तुम्हारी राह में बाधाओ को आने नही दूंगा। तुम केवल मन लगाकर पढ़ो और आगे बढ़ो। बच्चों से बात करते हुए उनके चेहरो पर स्कूल खुलने की खुशी देखी, उन्होंने कहा कि आपको अच्छे स्कूल,अच्छी लैब, कंप्यूटर सब मिलेगा। बस पढ़ाई मन लगाकर करते रहो। बच्चों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपनी भावना व्यक्त की, उन्होंने लिखा शिवराजपुर में भांजे-भांजियों से संवाद कर मन अपरिमित आनंद और ऊर्जा से भर गया। मेरे बच्चों मैं तुम्हारी राह में बाधाओं को आने नहीं दूंगा। इसके बाद शिवराजपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.