Type Here to Get Search Results !

आफताब ने राहुल बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, रेप की कोशिश

उज्जैन में लव जिहाद का मामला, आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन। आफताब नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर राहुल नाम की फर्जी आईडी बनाकर एक युवती से दोस्ती की।  युवती को जैसे ही पता चला कि वह आफताब है तो उसने दूरी बना ली, लेकिन युवक नहीं माना। वह युवती पर शादी के लिए दबाव डालने लगा। उसने मक्सी रोड पर अपहरण और रेप की कोशिश की। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को बताया। पुलिस ने आफताब पर केस दर्ज कर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आफताब ने सोशल मीडिया पर अपनी फेक आईडी भी बनाई और उससे लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा। युवती ने पुलिस को बताया कि आफताब ने मुझे इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजी, लेकिन मैंने उसे एक्सेप्ट नहीं किया। कुछ दिनों बाद उसने राहुल नाम से नई आईडी बनाकर मुझे फिर से रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद हमारी दोस्ती हुई और फोन पर बातचीत के बाद मिलने लगे। मिलने के दौरान मुझे एक परिचय पत्र हाथ लगा, जिससे मुझे पता चला कि राहुल का असली नाम आफताब है तो मैंने उससे बातचीत बंद कर दी।

रास्ते से जबरन वैन में बैठाया 

युवती ने बताया सोमवार को मैं मक्सी रोड पर जा रही थी। इसी दौरान एमआर-5 पर आफताब वैन लेकर आया और  मुझे जबरन उसमें बैठा लिया। उसने कहा, मुझसे शादी कर नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। यह कहते हुए आफताब ने मेरे साथ रेप की कोशिश करने लगा। मैंने चिल्लाकर राहगीरों के माध्यम से वैन को रुकवाया और लोगों की मदद से वहां से भागी। युवती ने परिजनों और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ चिमनगंज थाना पहुंचकर आफताब की शिकायत की। इस पर पुलिस ने आफताब उर्फ राहुल निवासी मोहन नगर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.