Type Here to Get Search Results !

कर्नाटक के राज्यपाल श्री गेहलोत का रतलाम पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ

शाल-श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया 

रतलाम। कर्नाटक के राज्यपाल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे थावरचंद गेहलोत के यहां पहुंचने पर सर्किट हाउस पर जोरदार स्वागत किया गया। राज्यपाल बनने के बाद उनकी यह पहली रतलाम यात्रा थी। 

सर्किट हाउस पर वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौटाला, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट, रतलाम मार्केटिंग के अध्यक्ष  सुरेन्द्र जोशी मुन्ना, थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, पूर्व निगमाध्यक्ष दिनेश पोरवाल, खेल प्रकोष्ठ के यतेन्द्र भारद्वाज, पूर्व पार्षद गोपाल परमार, समाजसेवी हरीश शर्मा, राधाकृष्ण व्यायामशाला के चंदर पहलवान, मुकेश गवली, कैलाश राठौड़, मनीष शर्मा सहित अनेक स्नेहीजनों ने श्री गेहलोत का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। 

सर्किट हाउस पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य संगठनों के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पुष्पमालाओं से श्री गेहलोत का जोरदार स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईड़ा, पूर्व विधायक मथुरालाल डामर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंकरलाल पाटीदार, दीनदयाल पाटीदार, जिला किसान मोर्चे के हरिराम शाह सहित अनेक नेतागण इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री गेहलोत के साथ उनके पुत्र आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.