अब भोपाल शहर के चुनिंदा बस रूट पर यात्री मात्र रू. 2.99 में कर सकते हैं यात्रा
यह ऑफर नियमित बस यात्रियों के लिए बस यात्रा और किफायती बनाने का एक प्रयास है
भोपाल। भोपाल के बस यात्रियों के लिए किफायती दामों पर बस यात्रा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 'चलो' ऍप द्वारा ‘सुपर सेवर प्लान’ के नाम से एक मल्टी-ट्रिप प्लान जारी किया गया है। इस प्लान के तहत बस यात्री भोपाल में मात्र रु 2.99 प्रति ट्रिप की न्यूनतम कीमत में बस यात्रा का आनंद ले सकते हैं। ये प्लान चलो कार्ड या चलो ऍप पर ख़रीदे जा सकते हैं।
शहर में आम तौर पर या तो एक यात्रा की टिकट मिलती है या फिर महीनेभर के लिए अनगिनत यात्राओं के लिए पास बनता है। सुपर सेवर प्लान एक अनूठी योजना है जिससे पहली बार बस यात्री शहर में बस यात्रा का टिकट भी डिजिटल रूप में ले सकते हैं। उपलब्ध प्लान्स कुछ इस प्रकार हैं –
सुपर सेवर प्लान प्लान की कीमत वैद्यता यात्राएं
सुपर सेवर रु 29 रु 29 1 दिन 4 यात्राएं
सुपर सेवर रु 99 रु 99 7 दिन 10 यात्राएं
सुपर सेवर रु 199 रु 199 28 दिन 20 यात्राएं
सुपर सेवर रु 299 रु 299 28 दिन 100 यात्राएं
यह सभी प्लान रूट नंबर 309, एसआर 2, एसआर4, एसआर8, 115, 205, 208, एसआर1 और एसआर1ए पर मान्य होंगे
यदि कोई यात्री ‘सुपर सेवर 299’ का प्लान चुनता है, तो वह 2.99 रु में भोपाल में यात्रा कर सकता है, जो की अब शहर में यात्रा करने का सबसे सस्ता विकल्प है।
चलो कार्ड पर सुपर सेवर प्लान खरीदने वाले यात्री अब सिर्फ अपने कार्ड पर टैप करके अपना टिकट खरीद सकते हैं। जिन यात्रियों ने सुपर सेवर प्लान अपने फ़ोन पर लिया है उन्हें केवल चलो ऍप खोल कर दिखाना है जिससे की बस कंडक्टर क्यूआर कोड को स्कैन कर सके। सुपर सेवर प्लान खरीदने से अपने पास छुट्टे पैसे रखने की ज़रूरत पूरी तरह ख़तम हो जाती है। इसके साथ ही वैश्विक महामारी के दौर में यह टिकट खरीदने का सबसे सुरक्षित तरीका है, क्यूंकि बसों में संक्रमण फैलने का मुख्य कारण आपसी लेनदेन ही होते हैं।
बिक्री को सेंट्रलाइज़ करके और सुपर सेवर प्लान के लिए पात्र होने के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता को समाप्त करके, चलो ने भोपाल के सभी यात्रियों के लिए नई योजनाओं का लाभ उठाना आसान बना दिया है। अब यात्री सीधे कंडक्टर से चलो कार्ड ले सकते हैं और कंडक्टर को ही कह कर उसमें सुपर सेवर प्लान लोड करवा सकते हैं। चलो इस बात पर विश्वास करता है की उनका यह ऑफर न सिर्फ टिकट खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा बल्कि बस यात्रा को किफायती बनाकर अधिक से अधिक लोगों को बस से यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा।