स्मार्ट सिटी में हुआ 127 करोड़ 98 लाख का कार्य पूर्ण
स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के साथ हुआ छलावा
सतना। नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा जी ने एक कठिन परीक्षा पास कर आई ए एस अधिकारी बनी है निश्चित ही एक आई ए एस ऑफिसर योग्यता के मामले में एक साधारण व्यक्ति से ज्यादा जानकारी एवं योग्य होते हैं परंतु आई ए एस अधिकारी को यह गुमान नहीं होना चाहिए कि वह सब से गुणी हैं और बाकी लोग मूर्ख हैं क्योंकि सतना स्मार्ट सिटी कार्यालय की एक समीक्षा बैठक जिसमे मध्य प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह जी के साथ सतना के आई ए एस अधिकारी कलेक्टर सतना एवं जिला दंडाधिकारी भी है और उनके साथ सतना जिले के सांसद श्री गणेश सिंह जी एवं सतना विधायक भी उपस्थित थे इन सबके सामने स्मार्ट सिटी की सी ई ओ तन्वी हुड्डा जी ने जानकारी दी कि 127 करोड़ 98 लाख रूपयो के काम हो चुके हैं परंतु उन्होंने यह बताना जरूरी नहीं समझा कि 127 करोड 98 लाख रूपयो में क्या काम हुआ और किस कार्य की क्या लागत कितनी आई है और कितने दिन में पूर्ण हुआ और इससे सतना के नागरिकों को क्या सुविधा मिली शायद वे बताना नहीं चाहती थी क्योंकि यदि सभी बातें विस्तार से बताई जाती तो पोल खुलने का डर था क्योंकि स्मार्ट सिटी का कोई कार्य शहर में ऐसा नहीं दिखा जहां इस बात की जानकारी जनता को हो सके कि कौन सा काम कितनी लागत से और कितने दिन में पूर्ण हुआ और उस कार्य का ठेकेदार कौन था इन सब बातों की भी चोरी क्यों रखी जा रही है यदि तन्वी हुड्डा जी ईमानदार आई ए एस अधिकारी हैं तो स्पष्ट करें कि आम जनता को इस किए गए कार्यों की जानकारी अपने जनसंपर्क माध्यम से क्यों नहीं देती इसलिए नगर की जनता में एक भ्रम की स्थिति बनी हुई है इसका खुलासा तन्वी हुड्डा जी को करना चाहिए ऐसे नहीं करती हैं तो लोगों की शंका बलवती होगी।