मुंबई। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 18 ओवर के बाद टीम ने 7 विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव अभी क्रिज पर हैं। इस खिलाड़ी ने टी-20 में 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही टी-20 विश्व कप से पहले उन्होंने फॉर्म में भी वापसी कर ली है। मुंबई के इस जांबाज बल्लेबाज ने दूसरे फेज का पहला अर्धशतक जड़ा है। वो 31 गेंद में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्रुणाल 9 रन बनाकर आउट हुए।
ईशान ने मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने 32 बॉल में 84 रन बनाए। उमरान मलिक ने उनको आउट किया। उन्होंने 8 बॉल में 10 रन बनाए। मुंबई को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच कम से कम 171 रन के अंतर से जीतना होगा। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
11वें ओवर के दौरान सिद्धार्थ कौल ने पोलार्ड के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की। अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था, फिर पोलार्ड ने रिव्यू लिया। लेकिन जब उन्होंने रिप्ले देखा तो उन्हें लगा वो आउट हैं। ये देख वो वापस जाने लगे। लेकिन थर्ड अंपायर ने जब पूरा रिप्ले देखा तो गेंद विकेट को हीट नहीं कर रही थी। जिसके बाद पोलार्ड दोबारा बल्लेबाजी करने आएं।