नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 10 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपनी फाइनल टीम चुन लेनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसको लेकर टीम इंडिया बड़ी बैठक करने जा रही है। शनिवार को सेलेक्शन कमेटी, BCCI, कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच खिलाड़ियों के आखिरी चुनाव को लेकर अहम बैठक होगी। BCCI की ओर से जय शाह मीटिंग में मौजूद रहेंगे।
IPL फेज-2 में शानदार गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल को लेकर मीटिंग में चर्चा होने की संभावना है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चहल का चयन नहीं किया गया था। उनकी जगह राहुल चाहर को मौका मिला। वहीं, राहुल का प्रदर्शन IPL के दूसरे फेज में कुछ खास नहीं रहा है। राहुल IPL में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। रोहित खुद इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे।