मुंबई। 2 सितम्बर को हुई सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से ही उनकी लेडी लव शहनाज गिल सदमें से उभरने के लिए लोगों की नजरों से दूर हैं। शहनाज की फिल्म हौसला रख जल्द ही रिलीज होने वाली है, ऐसे में फिल्म का बचा हुआ शेड्यूल पूरा करने के लिए आखिरकार शहनाज शूटिंग पर पहुंच गई हैं। सिद्धार्थ की मौत के बाद पहली बार घर से निकलीं शहनाज को फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है।
हाल ही में हौसला रख फिल्म के लीड एक्टर ने अपनी को-स्टार सोनम बाजवा और शहनाज गिल के साथ एक वीडियो शेयर किया है। ये फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो है जिसमें तीनों फिल्म के डायलॉग रीक्रिएटर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शहनाज और सोनम, दिलजीत को पीटते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर और सिंगर लिखते हैं, मैंने इसे प्यार किया और इसने मेरे साथ ये किया। हौसला रख इस दशहरा, 15 अक्टूबर को।