Type Here to Get Search Results !

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में शिखा पांडे ने बेहतरीन इन कटर पर हीली को बोल्ड किया

कैरारा। भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अपनी बेहतरीन इन कटर गेंद के लिए सुखिर्यों में हैं। शिखा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर एलिसा हीली को क्लीन बोल्ड किया। गेंद ने टप्पा खाने के बाद जिस तरह कांटा बदला उससे हीली को संभलने का बिल्कुल ही मौका नहीं मिला। भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने तो इसे महिला क्रिकेट की बॉल ऑफ द सेंचुरी करार दे दिया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 28 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के टारगेट को हासिल कर लिया। ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शिखा पांडे ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.