दुबई। भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस समय दुबई में हैं। वहां उन्होंने स्काई डाइविंग की जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नीरज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'प्लेन से कूदने में पहले वक्त लगा, लेकिन उसके बाद मुझे बहुत मज़ा आया।' खबर के साथ लगे हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीरज खुले आसमान में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं और जमकर मस्ती भी कर रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले हुए टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने पूरे देश का मान बढ़ाया था। उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था। वह एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने 13 साल पहले बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। नीरज हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं।