अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी गांधीनगर (GMC) की जनता ने एक बार नगर के शासन का जिम्मा भाजपा को सौंपा है. गांधीनगर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने एक तरफा जीत दर्ज की है. अब तक आए नतीजों में भाजपा ने 44 में से 38 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली है.
भाजपा की जीत के साथ गांधीनगर में जश्न शुरू हो गया है. भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. भाजपा समर्थक ढोल नगारे की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा रहे हैं.
बता दें, गांधीनगर नगर निगम चुनाव के लिए तीन अक्टूबर को मतदान हुआ था. गांधीनगर में कुल 161 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें भाजपा और कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर और आप ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा.
भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे
ये चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा हाल ही में विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद हुए