पहले लडकी से इस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की,फिर उसका अपहरण कर उसके परिजनो से तीस लाख की फिरौती मांगी
जाजंगीर पुलिस के साथ पिपरिया पुलिस ने सहयोग कर पिपरिया मे स्थित लाज से अपहृत लड़की को बरामद किया
आरोपी युवक ने अपना नाम छिपाकर फर्जी नाम से लडकी के साथ धोखाधड़ी की
होशंगाबाद/पिपरिया।पुलिस कप्तान गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन में एव एएसपी अवधेश प्रताप सिह के मार्गदर्शन में व एसडीओपी शिवेन्दू जोशी के कुशल नेतृत्व में पिपरिया थाना प्रभारी अजय तिवारी और उनकी टीम ने जाजंगीर (छत्तीसगढ़) पुलिस को सहयोग करते हुए पिपरिया की परम गीता लाज से अपहृत की गई लडकी को बरामद करते हुए दो युवको को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे पिपरिया थाना प्रभारी अजय तिवारी के अनुसार दिनांक 06/10/2021 को जिला जांजगीर थाना कोतवाली छत्तीसगढ़ के अपराध क्रमांक 478/2021 धारा 364 A भादवि की डायरी लेकर विवेचना मे ASI सुरेश पाठक अपनी 6 सदस्यीय टीम के साथ थाना पिपरिया आए एवं थाना प्रभारी पिपरिया को घटना के संबंध मे साक्षिप्त विवरण दिया। थाना कोतवाली जिला जांजगीर छतीसगढ़ के उक्त अपराध के संबंध मे साक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24/09/2021 को प्रार्थी अजीत दास पिता यूनसदास उम्र 45 साल निवासी भाटापारा जिला जांजगीर ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई , जिस पर गुम इंसान क्रमांक 71/2021 पंजीबध्द कर जांच मे लिया गया ।
जांच के दौरान फोन नं -8717857431 के माध्यम से व्हाट्सअप काल से फिरौती की मांग आने पर अपराध क्रमांक 478/ 2021 धारा 364 A भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान थाना कोतवाली जांजगीर (छत्तीसगढ़) की टीम पिपरिया आई , घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिह को थाना प्रभारी पिपरिया द्वारा अवगत कराया गया तथा एव उनके दिशा निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिह के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस म शिवेन्दु जोशी के कुशल नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस को थाना पिपरिया द्वारा सहयोग किया गया ।बताया गया कि आरोपीयो के उक्त व्हाट्सअप नंबर के माध्यम से फिरौती की रकम तीस लाख देने के संबंध मे चेटिंग की गई तथा टोकन मनी के रूप मे क्यू आर कोड प्राप्त कर उसमे 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए जो आरोपी से प्राप्त क्यूआर कोड तनुजा कम्प्युटर पचमड़ी रोड पिपरिया का होना पाया गया , तत्काल मौके पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक अजय तिवारी , प्रधान आर. 429 रवीश बोहरे , आर. संदीप ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुँचकर दविश दी जो 2 लड़के तनुजा कम्प्युटर से 2 हजार रूपये की बसूली कर रहे थे मौके पर घेराबंदी कर दोनों लड़को को दबोच कर हिरासत मे लिया गया तथा पूछताछ की गई जो अपना नाम अल्ताफ खान पिता बसीर खान उम्र 21साल नि. थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर तथा शुभम नामदेव पिता चन्दन नामदेव उम्र 27 साल नि. थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर बताए ,आरोपियों के बताए अनुसार तत्काल पचमढी रोड पर स्थित परम गीता लाज से उक्त अपहृत लड़की निवासी भाटापारा जिला जांजगीर (छत्तीसगढ़) को बरामद किया गया , आरोपियों तथा अपहृत लड़की को थाने पर लाकर जांजगीर पुलिस द्वारा कथन लेकर दस्तयाबी की गई , अपहृत लड़की के बयान के आधार पर पाया गया कि आरोपी अल्ताफ खान से इसकी दोस्ती इंस्ट्राग्राम के माध्यम से हुई थी तथा आरोपी ने अपना नाम राजा बताया था । लड़की को स्वयं के मुस्लिम होने की बात नहीं बताई थी , इंस्ट्राग्राम के माध्यम से ही लड़की आरोपी के झांसे मे आ गई तथा दिनांक 24/09/2021 को आरोपी अल्ताफ खान ने अपने दोस्त शुभम नामदेव के साथ मिलकर धोखे से लड़की को जांजगीर रेल्वे स्टेशन पर बुलाया तथा जांजगीर से ट्रेन से नागपुर लेकर आए , नागपुर मे 4 दिन होटल मे रखे तथा उसके बाद पिपरिया आकर परमगीता लाज मे रखे इसी बीच आरोपियों द्वारा व्हाट्सअप के माध्यम से अपहृत लड़की के परिवार से संपर्क कर तीस लाख रुपये फिरौती की मांग लगातार की जाने लगी , व्हाट्सअप नंबर पर भेजे गए क्यूआर कोड के आधार पर जांजगीर पुलिस एवं थाना पिपरिया पुलिस के संयुक्त प्रयास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत लड़की को बरामद किया गया।उक्त प्रकरण मे जांजगीर छत्तीसगढ़ पुलिस को सहयोग करते हुए थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक अजय तिवारी , कार्य,प्रधान आर. रवीश बोहरे , आर. संदीप चौधरी आदि का सराहनीय योगदान रहा है।