Type Here to Get Search Results !

सशस्त्र सीमा बल की साइकिल रैली ने भोपाल से केवड़िया के लिए किया प्रस्थान

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव पर और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सीमा बल द्वारा पश्चिम बंगाल के जयगांव से लेकर गुजरात के केवड़िया तक निकाली जा रही साइकिल रैली आज (सोमवार) को सुबह 8.00 सेट्रल स्टोरेज डिपो एंड वर्कशॉप, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भोपाल से सीहोर के अम्लाहा के लिए रवाना हुई। यह रैली 26 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया पहुंचेगी।

इस अवसर पर एसएसबी अकादमी भोपाल के इंस्पेक्टर जनरल आर.के. भूमला ने कहा कि रैली का उद्देश्य हमारी नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम में कुर्बानी देने वाले शहीदों से रूबरू कराना और आजादी का महत्व समझाना है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में बहुत से गुमनाम शहीदों का बड़ा योगदान रहा है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हम उन गुमनाम शहीदों को याद कर रहे हैं और इस रैली के माध्यम से लोगों को गुमनाम शहीदों के बारे में बता भी रहे हैं।

साइकिल रैली में सहायक कमांडेट सुजीत कुमार के नेतृत्व में 15 साइकिल सवार शामिल हैं। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट सुजीत कुमार ने कहा कि यह लगभग 2400 किलोमीटर की यात्रा कर 26 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ य़ूनिटी पर आयोजित वाले कार्यक्रम में हमलोग शिरकत भी करेंगे। रैली के दौरान एसएसबी के जवान आम लोगों को आजादी की संघर्ष गाथा के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता का महत्व समझा ही रहे हैं, साथ ही साइकिलिंग और फिट इंडिया अभियान की जानकारी भी दे रहे हैं।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.