बैंकिंग में धोखाधड़ी से निपटने के लिए अपेक्स बैंक की कार्यशाला
भोपाल। बैंकिंग सेक्टर में आए दिन होने वाली धोखाधड़ी से निपटने के लिए सजगता के साथ ही जरुरी है कि ईमानदारी से काम किया जाए। इससे सहकारिता का उत्थान होने के साथ ही जनकल्याण भी होगा।
यह कहना है आयुक्त सहकारिता नरेश पाल कुमार का, जोकि शनिवार को समन्वय भवन में सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक की संयुक्त कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इसमें भोपाल और होशंगाबाद संभाग के बैंक अधिकारी सहित अपर आयुक्त सहकारिता अरूण माथुर, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक प्रेम सागर तिवारी, नाबार्ड के एजीएम रितेष कुमार, आईसीएआई के प्रतिनिधि गगन झबर, सीए अमूल राहंगणेकर ने संबोधित किया। दीप प्रज्जवलन के साथ किया । कार्यशाला को संयुक्त आयुक्त अभय खरे, अपेक्स बैंक के श्रीमती अरूणा दुबे, केके द्विवेदी, सहायक महाप्रबंधक आरएस चंदेल, केटी सज्जन, अरविंद बौद्ध, प्रबंधक श्रीमती ज्योति उपाध्याय, विनोद श्रीवास्तव, उपप्रबंधक विवेक मलिक, समीर सक्सेना, करूण यादव, आरव्हीएम पिल्लई, जीके अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया।