नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, बारिश में भी पानी का संकट झेल रहे लोगों का गुस्सा फूटा, सांसद विधायक का काफिला रोक दुखड़ा सुनाया।
सुल्तानगंज। कस्बा के पठार मोहल्ला के आदिवासी एवं हरिजन बस्ती के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जिससे परेशान मोहल्ला वासीयों का गुस्सा फूट पड़ा, रविवार दोपर ढाई बजे मोहल्ला की कई महिलाएं, पुरुष व बच्चे घरों से खाली बर्तन लाकर बेगमगंज-सुल्तानगंज सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए, और नल जल योजना के ठेकेदार राकेश राय के विरोध में नारेबाजी करने लगे।
सांसद विधायक का हार फूल मालाओं से स्वागत करती हुई मोहल्लावासी |
इतने में सांसद उमाशंकर भार्गव, विधायक रामपाल सिंह राजपूत, कलेक्टर अरविंद दुबे सुनवाहा सड़क एवं स्कूल भवन के भूमि पूजन के लिए काफिला के साथ निकले जिन को रोककर मोहल्ला वासियों ने पहले सांसद विधायक का हार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और हाथों में खाली बर्तन लेकर अपना दुखड़ा सुनाया और साथ में एक आवेदन देकर नल जल योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाकर दोषी ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग एवं अति शीघ्र
| मोहल्ला वासियों का सड़क पर नल जल योजना के ठेकेदार का खाली बर्तनों के साथ विरोध प्रदर्शन। |
नल जल योजना चालू करवाने की गुहार लगाई। सांसद उमाशंकर भार्गव व विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने शीघ्र नल जल योजना चालू करवाने का मोहल्ला वासियों को आश्वासन दिया हैं।
पठार मोहल्ला वासियों ने सांसद विधायक को बताया कि यहां 3 वर्ष पहले नल जल योजना के पाइप बिछाए गए और हर घर में नल जल योजना से नल लगाए गए किंतु इन नलों से एक बूंद भी अभी तक पानी नहीं आया। ठेकेदार द्वारा नल जल योजना में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है। और हम लोग करीब एक किलोमीटर दूर से खेतों में बने कुओं से दूषित पानी पी रहे हैं। एक हफ्ते पहले पानी भरने गई एक किशोरी की कुएं में गिरकर डूबने से मौत भी हो चुकी है। वहीं अनेक महिलाएं कुए से पानी निकालते समय दुर्घटना का शिकार हो गई है।
नल जल योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कई बार अधिकारी को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बारिश में भी मोहल्ला के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।